IPL 2026- IPL के वो एक्टिव प्लेयरल जिन्होनें सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
- byJitendra
- 25 Dec, 2025
दोस्तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को बस अब कुछ महीने ही रह गए है, जिसके लिए हाल ही में मिनी ऑक्शन हुआ है, पिछले कुछ सालों में कुछ शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली हैं। कई भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और हर सीज़न में बड़े रन बनाए है, आज हम आपको उन भारतीय एक्टिव प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होनें सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-
विराट कोहली
मैच: 267
रन: 8,661
विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनकी कंसिस्टेंसी, लंबे समय तक खेलना और मैच जिताने वाली पारियां उन्हें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनाती हैं।

रोहित शर्मा
मैच: 272
रन: 7,046
रोहित शर्मा, जो अपने आसान स्ट्रोक प्ले और लीडरशिप के लिए जाने जाते हैं, 7,000 से ज़्यादा IPL रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
केएल राहुल
मैच: 145
रन: 5,222
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल हाल के सालों में सबसे भरोसेमंद IPL बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जो एलिगेंस को विस्फोटक स्कोरिंग के साथ मिलाते हैं।
अजिंक्य रहाणे
मैच: 198
रन: 5,032
अजिंक्य रहाणे का अनुभव और टेक्निक उन्हें इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रखती है, उन्होंने IPL में 5,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

संजू सैमसन
मैच: 177
रन: 4,704
एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज, संजू सैमसन ने अपने अटैकिंग स्टाइल और कई सीज़न में कंसिस्टेंसी से फैंस को इम्प्रेस किया है।






